'भाजपा की ‘400 पार वाली फिल्म’ पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई', तेजस्वी यादव ने किया कटाक्ष

'भाजपा की ‘400 पार वाली फिल्म’ पहले दिन ही सुपर फ्लॉप हो गई', तेजस्वी यादव ने किया कटाक्ष

पटना। बिहार में लोकसभा की चार सीट पर मतदान होने के एक दिन बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा की ‘‘400 पार वाली फिल्म’’ पहले दिन ही ‘‘सुपर फ्लॉप’’ हो गयी। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यह साबित हो गया कि भाजपा का 400 से अधिक सीट जीतने का दावा ‘‘सुपर फ्लॉप’’ हो गया है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में, राज्य में चार सीट पर शुक्रवार को मतदान हुआ। 

तेजस्वी ने कहा, ‘‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। भाजपा के दिन अब लद चुके है। हम (महागठबंधन) बिहार की वे सभी चार सीट जीत रहे हैं जहां पहले चरण (19 अप्रैल) में मतदान हुआ है।’’ राजद नेता ने कहा कि बिहार की इन चार लोकसभा सीट--गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में 2019 के आम चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत निश्चित रूप से कम रहा, लेकिन इन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में जीत के प्रति महागठबंधन आश्वस्त है। 

महागठबंधन के घटक दल विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, ‘‘बिहार में शुक्रवार को जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुए, उन सभी चार सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं। हम राज्य में लोकसभा की शेष 36 सीट भी जीतेंगे।’’ राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के अनुसार, पहले चरण के चुनाव में बिहार में 48.23 प्रतिशत मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें- 'अमेठी के बाद कांग्रेस के ‘साहबजादे’ वायनाड सीट भी हारेंगे', पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

ताजा समाचार

कोच वाटर लेवल इंडिकेटर अलर्ट सिस्टम बतायेगा ट्रेन की बोगी में कितना बचा पानी,नहीं होंगी परेशानी
Kanpur: नेयवेली पावर प्लांट में खड़े डंपर में अचानक लगी आग; केबिन जलकर खाक, दमकल ने पाया काबू
Etawah: वाहन चेकिंग अभियान में दो कारों से बरामद हुए पौने पांच लाख, जिला कोषागार में किए गए जमा
डिजिटल अरेस्ट ::: कारोबारी की आपत्तिजनक फोटोग्राफ वायरल करने की धमकी देकर वसूले रुपये
प्रतापगढ़ में भाजपा नेताओं के भीतरघात पर बिफरे डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिया अल्टीमेटम
पीलीभीत: टंकी से निकले कीड़े गंदगी हैरत में पड़ गए शहरवासी, नगर पालिका टीम को झेलना पड़ा आक्रोश