UP Board Result 2024: फर्रुखाबाद में 12वीं में कल्पना राठौर व उपासना यादव ने यूपी में पाया नवां स्थान...जनपदा का नाम किया रोशन

फर्रुखाबाद में 12वीं में कल्पना राठौर व उपासना यादव ने यूपी में पाया नवां स्थान

UP Board Result 2024: फर्रुखाबाद में 12वीं में कल्पना राठौर व उपासना यादव ने यूपी में पाया नवां स्थान...जनपदा का नाम किया रोशन

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के घोषित परिणाम में इंटरमीडिएट में बेटियों ने मेधा  का परचम फहराया। इंटरमीडिएट में स्वराज वीर इंटर कॉलेज कमालगंज की छात्रा कल्पना राठौर और एस इंटर कॉलेज रानीपुर की छात्रा उपासना यादव ने 96.20 अंक पाकर संयुक्त राष्ट्र संयुक्त रूप से जिला टॉप किया। इसके साथ ही दोनों छात्राएं संयुक्त रूप से अप टॉप 10 की सूची में नवें नंबर पर स्थान पाकर जनपद का नाम रोशन किया है। 

वहीं हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज श्याम नगर भोत पट्टी के छात्र प्रियम राठौर 95.50 अंक पाकर जिला टॉपर रहे। जीआईसी फर्रुखाबाद के छात्र अयान अंसारी 95.17 अंक पाकर दूसरे और स्वराज वीर इंटर कॉलेज कमालगंज की छात्रा अक्षरा ने 95% अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शकुंतला देवी इंटर कालेज का शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

शकुंतला देवी बालिका इण्टर कालेज कायमगंज का हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षा परिणाम वर्ष 2024 शत् प्रतिशत् रहा। जिसमें इण्टरमीडिएट विज्ञान वर्ग में 63 छात्राओ ने परीक्षा दी जिसमें 47 प्रथम व 16 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण रही। जिसमें अद्वितीय यादव ने सर्वाधिक 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में उच्च स्थान प्राप्त किया।

वहीं कला वर्ग में 32 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें 26 प्रथम व 6 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए  जिसमें श्रेया मिश्रा ने सर्वाधिक 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वहीं वाणिज्य वर्ग में 06 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें 04 प्रथम 02 छात्राओं ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसमें अंजली चौहान ने सर्वाधिक 79.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

फर्रुखाबाद Education News

इधर हाईस्कूल की परीक्षा में 85 छात्राओं ने परीक्षा दी जिसमें पल्लवी ने सर्वाधिक 91.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। जिनमें से 84 छात्राओं ने प्रथम स्थान व 1 छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर की व सभी विद्यार्थियों को उनके परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।

वहीं विद्यालय के प्रबन्धक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल व मोनिका अग्रवाल ने सर्वाधिक अकं प्राप्त करने वाली छात्राओं को मिठाई खिलाकर बधाई दी व सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को उनकी लगन व मेहनत के लिए हार्दिक बधाई दी व प्रसन्नता जाहिर की। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की मेहनत व लगन के लिए उन्हें शुभकामनायें दी व बच्चों को शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी। इस मौके पर पर सन्तोष शर्मा, मनीष गौड़, विकास श्रीवास्तव, अमित कुमार, शायना खान, अक्षिता यादव, मनीष राजपूत, मनोज कुमार, प्रियांशी सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने पनकी मंदिर से किया दंडवत प्रणाम चालू...पुलिस ने बजरंग दज प्रमुख को किया हाउस अरेस्ट