Kanpur: सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने पनकी मंदिर से किया दंडवत प्रणाम चालू...पुलिस ने बजरंग दज प्रमुख को किया हाउस अरेस्ट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने पनकी मंदिर से किया दंडवत प्रणाम चालू

कानपुर, अमृत विचार। आर्यनगर से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई शनिवार को पनकी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने दंडवत प्रणाम चालू किया। इस दौरान पनकी एसीपी, कल्याणपुर एसीपी समेत मौके पर कई थानों का फोर्स मौजूद। पुलिस द्वारा सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को पनकी मंदिर सहित थाने ले जाने की उम्मीद लगाई जा रही है।

krishna tiwari

उधर, दूसरी ओर बजरंग दल कानपुर प्रमुख कृष्णा तिवारी को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया। कृष्णा तिवारी ने सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को पनकी मन्दिर में प्रवेश करने से रोकने की चेतावनी दी थी।

ये भी पढ़ें- कानपुर: नवीन मार्केट में फुटवियर कारोबारी को चाकू से गोदा, घटना से मची अफरा-तफरी

 

संबंधित समाचार