बेरीनाग: स्कूल बस खाई में गिरी, दो छात्र घायल...बड़ा हादसा टला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बेरीनाग, अमृत विचार। मंगलवार सुबह पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के चौकोड़ी में हिमालया इंटर कालेज चौकोड़ी के छात्र और शिक्षकों को लेकर जा रही स्कूल बस अचानक खाई में जा गिरी जिस वजह से दो छात्र घायल हो गए गनीमत रही की बस पेड़ से जा अटकी वरना एब बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसा उस वक्त घटित हुआ जब बस चालक मार्ग पर पड़े बिजली के तार को हटाने के लिए उतरा तभी बस एकाएक ढलान होने के चलते आगे बढ़ गई और खाई में पलटने के बाद चीड़ के पेड़ से टकराकर रुक गई। इस दुर्घटना में 10वीं कक्षा के छात्र लक्षित पंत और 12वीं कक्षा की छात्रा बिनीता बोहरा घायल हो गई।  घायल छात्रों को सीएचसी बेरीनाग पहुंचाया गया। जहां पर दोनों का उपचार किया जा रहा है।

संबंधित समाचार