प्रयागराज: जन्मोत्सव लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में लगा भक्तों का तंता, महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने किया पूजन-अर्चन

प्रयागराज: जन्मोत्सव लेटे हुए हनुमान जी के मंदिर में लगा भक्तों का तंता, महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने किया पूजन-अर्चन

प्रयागराज, अमृत विचार। संगम तट पर स्थित लेटे श्री बड़े हनुमान मंदिर में मंगलवार सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दूर राज्यों से हजारों भक्त हनुमान जी के दर्शन और पूजन करने पहुंचे। गंगा स्नान के बाद मंदिर में भारी भीड़ जुटी। चैत्र शुक्ल पक्ष की उदया तिथि पूर्णिमा पर श्री बड़े हनुमान जी का महाभिषेक किया गया। दूध, दही, घी, शहद, रस और पंचामृत से बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने हनुमान जी का अभिषेक किया।

3

सुबह ही मंदिर परिसर में पूड़ी सब्ज़ी भंडारा भी शुरू कर दिया गया। वहीं, शाम 4.30 बजे महंत बलबीर गिरी ने श्री बड़े हनुमान की महाआरती की और तत्पश्चात मंदिर परिसर सामूहिक सुंदरकांड का पाठ किया गया। प्रयागराज में एकमात्र मंदिर है जिसमें हनुमान जी लेटी हुई मुद्रा में हैं। यहां पर स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा 20 फीट लंबी है। संगम किनारे बना ये एक अनूठा मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि संगम का पूरा पुण्य हनुमान जी के दर्शन के बाद ही पूरा होता है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: रील के चक्कर में तीन युवकों गवां दी Real Life, एक की हालत गंभीर, परिजनों में कोहराम