Bareilly News: राजेंद्रनगर...जहां पीएम का रोड शो वहां मतदान में दिलचस्पी ही नहीं लेते लोग

Bareilly News: राजेंद्रनगर...जहां पीएम का रोड शो वहां मतदान में दिलचस्पी ही नहीं लेते लोग

सुरेश पांडेय, बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 26 अप्रैल को रोड शो के लिए जिस राजेंद्रनगर को चुना गया है, इत्तेफाक की बात है कि उस इलाके के लोग वोट डालने में ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेते। पिछले चुनाव में यहां कई बूथों पर 40 फीसदी से भी कम वोट पड़े थे। 

दिलचस्प यह भी है कि भाजपा और सपा दोनों की नजर इस बार उन बूथों पर है, जहां पिछले चुनावों में मतदान काफी कम रहा है। यहां मतदान को औसत स्तर तक लाने की रणनीति भी बनाई जा रही है।

उम्मीद की जा सकती है कि प्रधानमंत्री के रोड शो के बाद राजेंद्रनगर में मतदान की स्थिति सुधरेगी लेकिन पिछले कई चुनावों में तो इस पॉश इलाके के बूथों का बुरा हाल रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में ही सूरजभान कन्या इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के 1005 मतदाताओं वाले एक बूथ पर सिर्फ 394 ने वोट डाले गए थे जो 40 फीसदी भी नहीं थे। इसी मतदान केंद्र के दूसरे बूथ पर 796 में से 248 मतदाताओं ने ही वोट डाले। 

संजयनगर जैसी घनी बस्ती में मतदान की स्थिति काफी दयनीय रही। यहां के सेंट फ्रांसिस स्कूल के कमरा नंबर चार में 1296 मतदाताओं में से 481 ने ही मतदान किया। कमरा नंबर तीन में 844 में 384 और कमरा नंबर दो में 813 मतदाताओं में से 337 ने ही वोट डाले।

देहात के मतदाताओं को शहरी मतदाताओं की अपेक्षा ज्यादा जागरूक माना जाता है लेकिन पिछले चुनाव ने इस धारणा पर भी सवाल उठाए। मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल मोहम्मदगंज सेंटर के कमरा नंबर एक में 749 वोट में से 303 वोट पड़े। जनदेवी इंटर कॉलेज फतेहगंज पश्चिमी के कमरा नंबर एक में 721 वोट में से 326 वोट डाले गए। सिमरा चोटी बूथ पर 424 मतदाताओं में से 144 ही वोट डालने पहुंचे। नरेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज के कमरा नंबर एक में 913 वोटों में से 432 पड़े। इसी तरह की स्थिति भोजीपुरा और नवाबगंज के भी कई बूथों पर रही।

मतदान की यही दयनीय स्थिति कैंट क्षेत्र में भी रही थी। यहां रेलवे मनोरंजन सदन के कमरा नंबर एक में 984 में से 348, कमरा नंबर दो में 1221 में से 551 और हॉल में 1086 में से सिर्फ 353 मतदाताओं ने वोट डाला। सुभाषनगर में आर्य पुत्री गर्ल्स इंटर कॉलेज के कमरा नंबर नौ में 811 वोटरों में से 391 ही वोट डाने आए। 

रेलवे हायर सेकेड्री स्कूल के कमरा नंबर तीन में 807 में से 307, कमरा नंबर दो में 803 में 279 और कमरा नंबर पांच में 1200 में से 513 वोट पड़े। मढ़ीनाथ क्षेत्र में अधिशासी अभियंता नलकूप कार्यालय में बने बूथ के कमरा नंबर एक में 1016 में से 434 वोट पड़े। पुराना शहर के चकमहमूद में गोपाल मांटेसरी के कमरा नंबर तीन में 1103 में से 487 ने मतदान किया तो फखरुद्दीन जूनियर हाईस्कूल एजाज नगर गौंटिया के कमरा नंबर एक में 606 में से 274 वोट ही पड़े।

गर्मी में वोटरों के न निकलने की आशंका इस बार और ज्यादा कर रही है परेशान
मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक बरेली और आंवला में 7 मई को मतदान के दौरान पारा 42 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। गर्मी में मतदान और घटने की आशंका राजनीतिक दलों को और ज्यादा परेशान कर रही है। सपा और भाजपा दोनों पार्टियों में इस मुद्दे पर मंथन हो रहा है। 

बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने की रणनीति में प्रमुख भूमिका दी जा रही है। उधर, प्रशासन भी लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। मतदान करने वालों के लिए रेस्टोरेंट में 10 फीसदी छूट भी देने की योजना लाई गई है।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: नशेड़ी पति ने 4 लाख दहेज में न मिलने पर पत्नी के साथ की मारपीट, घर से निकाला