बरेली: जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने शीशगढ़ में किराना स्टोर पर मारा छापा, मची खलबली 

दस्तावेज खंगाले, गोदाम किया चेक, व्यापारियों में मचा हड़कंप, दुकानें बंद कर खिसके

बरेली: जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने शीशगढ़ में किराना स्टोर पर मारा छापा, मची खलबली 

बरेली/शीशगढ़, अमृत विचार। कर चोरी की आशंका में जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला पड़ाव में रजवी किराना स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने स्टॉक रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज खंगाले। टीम ने प्रतिष्ठान के पीछे बने गोदाम में भी जांच की। अधिकारियों ने जांच पूरी होने से पहले कोई भी जानकारी देने से इन्कार किया है।

सुबह 9 बजे एसी एसआईबी विवेक मिश्रा के नेतृत्व में टीम कस्बे के मोहल्ला पड़ाव में रजवी किराना स्टोर के मालिक और बीड़ी कारोबारी नदीम के यहां पहुंची। टीम ने किराना स्टोर में स्टॉक रजिस्टर समेत अन्य कागजात कब्जे में ले लिए। टीम ने कर्मचारियों की मौजूदगी में जांच की । दस्तावेजों के आधार पर स्टॉक का मिलान किया गया और कर्मचारियों से पूछताछ की गई। टीम ने कुछ भी जानकारी देने से मना कर दिया। बताते हैं कि कर चोरी की गोपनीय सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। उधर, टीम के आने की खबर फैलते ही व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। कुछ ही देर में पूरी मार्केट में सन्नाटा पसर गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: बहन की डोली से पहले उठी भाई की अर्थी, खुशियां मातम में बदलीं 

ताजा समाचार

अमेरिका में शुरू हो सकता है तीसरा विश्व युद्ध, डोनाल्ड ट्रंप ने जताई आशंका
स्वामी प्रसाद के बेटे अशोक कांग्रेस में हुए शामिल! प्रियंका गांधी के साथ वायरल हुई तस्वीर
घरेलू शेयर बाजार में तेजी, विशेष कारोबार के पहले सत्र में सेंसेक्स 42 अंक से अधिक चढ़ा
स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, सीएम आवास से बाहर निकाले जाते हुए दिखीं
मुरादाबाद : बुध बाजार के सौदर्यीकरण में कार्यदायी संस्था की लापरवाही से व्यापारियों में नाराजगी
कैसरगंज की लड़ाई ब्राह्मण बनाम ठाकुर पर आई, अभद्र टिप्पणी पर करन भूषण सिंह ने दी सफाई, जानें पूरा मामला