मुरादाबाद : गेहूं खरीद प्रतिशत में मुरादाबाद प्रदेश में टॉप पर, हमीरपुर दूसरे स्थान पर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

टॉप टेन में मंडल का रामपुर, सम्भल और बिजनौर जिला भी शामिल

मुरादाबाद, अमृत विचार। गेहूं खरीद में अब तेजी आई है। मुरादाबाद जिला प्रदेश में खरीद प्रतिशत में प्रदेश में टाॅप पर है। हमीरपुर जिला इस सूची में दूसरे स्थान पर है। टाॅप टेन की लिस्ट में मुरादाबाद मंडल का रामपुर, सम्भल और बिजनौर जिला भी शामिल है। मुरादाबाद जिले में 76,000 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 4047 किसानों से 32764.66 एमटी की खरीद हुई है, जो 43.11 प्रतिशत है।

शासन ने इस बार गेहूं खरीद में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए एक मार्च से ही खरीद शुरू कर दी थी। इसके लिए जिलों व मंडलों को लक्ष्य निर्धारित किया गया। गेहूं खरीद में तेजी लाने के लिए शासन ने नोडल अधिकारियों को क्षेत्रवार नामित किया। जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक और केंद्रों का निरीक्षण किया।

पिछले दिनों मुरादाबाद संभाग के नोडल अधिकारी कामता प्रसाद सिंह ने मुरादाबाद, बिजनौर आदि जिलों में केंद्रों का निरीक्षण कर सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक लेकर खरीद बढ़ाने और गेहूं का अवैध भंडारण व परिवहन रोकने के लिए निर्देश दिया था। जिसके क्रम में जिला खाद्य अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर कई जगहों से ट्रकों व ट्रालियों में लदा गेहूं पकड़ा।

सरकारी केंद्रों पर खरीद के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया। जिसके चलते अब खरीद प्रतिशत में मुरादाबाद प्रदेश में पहले और मात्रात्मक आधार पर 5वें स्थान पर है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि मुरादाबाद जिले व मंडल में गेहूं खरीद बढ़ाने पर हर दिन जोर दिया जा रहा है। केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही किसानों से भी संपर्क कर रहे हैं। गेहूं का अवैध भंडारण व संचरण रोकना प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें : World Hypertension Day 2024 : बरतें सावधानी, लोगों की सेहत के लिए खतरा बन रहा उच्च रक्तचाप

संबंधित समाचार