रुद्रपुर: दिल्ली पुलिस की दबिश, चीफ फार्मासिस्ट गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। बहू को प्रताड़ित करने के आरोप में फंसे पशु चिकित्सालय के चीफ फार्मासिस्ट को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चीफ फार्मासिस्ट पर बहू ने कई गंभीर धाराओं में दिल्ली में मुकदमा दर्ज करवाया था।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम कोतवाली पहुंची और कोतवाल धीरेंद्र कुमार से संपर्क कर अपनी आमद करवाई। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने रुद्रपुर स्थित पशु चिकित्सालय जाकर दबिश दी और मौके से आरोपी चीफ फार्मासिस्ट सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

बताया जा रहा है कि आरोपी चीफ फार्मासिस्ट की बहु ने सागरपुर साउथ वेस्ट दिल्ली के थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। कई बार बुलाने के बाद भी आरोपी नहीं पहुंचा तो पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। उधर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.एसबी पांडेय ने बताया कि विभाग के चीफ फार्मासिस्ट को दिल्ली पुलिस ने पारिवारिक विवाद के चलते पकड़ा है। मामले की जानकारी जुटाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार