प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने 362 किलोग्राम गांजे की खेप जब्त, तीन गिरफ्तार

प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने 362 किलोग्राम गांजे की खेप जब्त, तीन गिरफ्तार

प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ की लखनऊ इकाई ने एक संयुक्त अभियान के तहत शुक्रवार सुबह करीब 362 किलोग्राम अवैध गांजे की खेप पकड़ी और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (गंगानगर) अभिषेक भारती ने यहां संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान ललित सिंह, जगदीश जायसवाल और गुलाम हसन के रूप में हुई है। 

उन्होंने बताया कि ये तीनों अभियुक्त ओडिशा के सुंदरगढ़ से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बेचते थे, उनके पास से बरामद 362 किलोग्राम गांजे का अनुमानित मूल्य करीब 25 लाख रुपये है। भारती ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और ऐसा प्रतीत होता है कि हाल में तस्करी शुरू की है। पुलिस आरोपियों से गांजे की तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ फूलपुर थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।  

यह भी पढ़ें:-रायबरेली में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, पहले दिन आठ दल समेत 11 ने खरीदे 13 Nomination Letter