रायबरेली में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, पहले दिन आठ दल समेत 11 ने खरीदे 13 Nomination Letter

कलेक्ट्रेट में दिनभर गहमागहमी का रहा माहौल, सीसी कैमरे के निगरानी नामांकन प्रपत्रों की बिक्री

रायबरेली में नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू, पहले दिन आठ दल समेत 11 ने खरीदे 13 Nomination Letter

रायबरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का डंका बज गया है। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई। पहले दिन आठ राजनैतिक दलों समेत 11 ने 13 नामांकन पत्र खरीदे। इसमें नेहरू जनहित कांग्रेस और एक निर्दलीय ने दो-दो सेट, जबकि अन्य ने एक-एक सेट में नामांकन पत्र खरीदे। इस दौरान सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था रही। कलेक्ट्रेट के आसपास बैरीकेडिंग के साथ ही जगह-जगह पुलिस कर्मी तैनात रहे। पूरी प्रकिया सीसी कैमरे में कैद होती रही।
 
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया है कि 36 रायबरेली संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रमानुसार नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न करायी जा रही है। इसके तहत नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। 

जिला सूचना विभाग की ओर से जारी पत्र के मुताबिक अखिल भारतीय अपना दल, भारतीय राष्ट्रीय दल, अपना दल कामेरावादी, भारतीय पंचशील पार्टी, अर्जक अधिकार दल, मानवतावादी समाज पार्टी, आजाद भारत पार्टी डेमोक्रेटिक के अलावा दो निर्दलीयों ने एक-एक सेट में नामांकन प्रपत्र खरीदा। वहीं नेहरू जनहित कांग्रेस और एक निर्दलीय ले दो-दो सेट नामांकन पत्र खरीदा। हालांकि पहले दिन किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। 

नाम निर्देशन दाखिल करने की अन्तिम तिथि तीन मई है। इसके अलावा नाम निर्देशन की जांच चार मई और उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि छह मई निर्धारित है। 36 रायबरेली संसदीय क्षेत्र निर्वाचन का नामांकन स्थल न्यायालय कक्ष, जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली है। 

नामांकन दाखिल करने का समय 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे के मध्य रिटर्निंग ऑफिसर जिला मजिस्ट्रेट रायबरेली या सिद्धार्थ चौधरी उप जिलाधिकारी ऊंचाहार/सहायक रिटर्निंग ऑफिसर 183-ऊंचाहार को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: कार और टेंपो की टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल