लखनऊ मेट्रो ने चलती ट्रेन में बच्चों संग मनाया “फन ऑन व्हील्स”

30 वंचित बच्चों ने खूबसूरत चित्रों से किया पृथ्वी संरक्षण के प्रति जागरुक

लखनऊ मेट्रो ने चलती ट्रेन में बच्चों संग मनाया “फन ऑन व्हील्स”

लखनऊ अमृत विचार । विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर लखनऊ मेट्रो में सोमवार को अल्पसुविधा-प्राप्त बच्चों के साथ चलती ट्रेन में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर चित्रकला का आयोजन किया। 30 वंचित बच्चों ने मेट्रो की तरफ से प्राप्त कलरिंग शीट में रंग भर यात्रियों को पृथ्वी संरक्षण के प्रति जागरुक किया। निशातगंज इलाके से आए 30 वंचित बच्चों ने आई.टी मेट्रो स्टेशन से अपनी पहली मेट्रो यात्रा शुरु कर रास्ते में पड़ने वाले खूबसूरत नजारों का खूब आनंद लिया।

बच्चे आई.टी -सीसीएस एयरपोर्ट -आई.टी मेट्रो स्टेशन तक अपनी पहली यात्रा पर खूब उत्साहित दिखे। उन्होंने चलती ट्रेन में कलरिंग शीट पर रंग भर खूबसूरत चित्रों को नया आकार दिया। लखनऊ मेट्रो ने बच्चों को पृथ्वी संरक्षण के प्रति जागरुक करने के लिए धन्यवाद किया एवं कलरिंग शीट, पेंसिल एवं कलर से सभी बच्चों को पुरस्कृत किया।