UP news: गाजीपुर में बस की चपेट में आई बाइक, मां-बेटे की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गाजीपुर, अमृत विचार। जिले के सैदपुर क्षेत्र में एक बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मां-बेटे की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भुड़कुडा थाना क्षेत्र के परसपुर चौरा के रहने वाले अनिल कुमार बुधवार को अपनी गर्भवती पत्नी कंचन देवी (28) तथा पुत्र अयांश (चार) को लेकर मोटरसाइकिल से पियरी गांव से निकले थे। सूत्रों के अनुसार, मुख्य सड़क पर आते ही उनकी मोटरसाइकिल वाराणसी की ओर जा रही एक बस की चपेट में आ गई। 

उन्होंने बताया कि इस हादसे में कंचन देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अयांश ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अनिल का इलाज जारी है। सूत्रों ने बताया कि इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क पर रास्ता जाम कर दिया। उपजिलाधिकारी पुष्पेंद्र पटेल और पुलिस उपाधीक्षक शेखर सेंगर ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। सूत्रों के अनुसार, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं। 

ये भी पढ़ें -छात्र के शव को गंगा की धार में लटकाया, दो दिन तक किया जिन्दा होने का इंतजार-उसके बाद...

संबंधित समाचार