लखीमपुर-खीरी: किशोरी से की बर्बरता, मनचले ने चेहरे पर लोहे की पतली छड़ से लिखा अपना नाम 

लखीमपुर-खीरी: किशोरी से की बर्बरता, मनचले ने चेहरे पर लोहे की पतली छड़ से लिखा अपना नाम 

DEMO IMAGE

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना धौरहरा क्षेत्र में एक 16 वर्षीय किशोरी से बर्बरता करने और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। किशोरी की मां का आरोप है कि आरोपी ने उसकी बेटी की चेहरे पर लोहे की पतली छड़ से अपना नाम लिख दिया और छेड़छाड़ की। एएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

किशोरी की मां ने बताया कि घटना 19 अप्रैल की सुबह करीब 11:30 बजे की है। उसकी बेटी परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी। जब वह वापस आ रही थी। तभी रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसको उठा लिया और अपने घर में तीन दिन बंद करके बेटी को शारीरिक यातनाएं दीं। बेटी जब घर नहीं पहुंची तो वह उसकी तलाश कर रहीं थी।

 तीसरे दिन शाम को किसी तरह से चंगुल से छूटी पुत्री घर पहुंची। उसकी मां का कहना है कि जब उन्होंने बेटी से पूछताछ की तो उसने घटना की जानकारी दी और बताया कि उसके चेहरे पर लाइटर से लोहे की पतली छड़ गर्म कर आरोपी ने अपना नाम लिख दिया है। इसपर परिजन पीड़ित किशोरी को लेकर थाना धौरहरा पहुंचे और आरापियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। 

शुक्रवार को पीड़िता परिवार वालों के साथ एएसपी से मिली और पूरी बात बताईष एएसपी पूर्वी पवन कुमार गौतम के आदेश पर पुलिस ने आरोपी गांव के ही गुड्डू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: नहर में पर्याप्त पानी न आने से नहीं हो पा रही फसलों की सिंचाई, किसान परेशान

ताजा समाचार

Unnao News: जेठ के पहले मंगल पर भक्त हनुमान मंदिर के कर रहे दर्शन..जगह-जगह हो रहा प्रसाद वितरण
पीलीभीत: तड़के ही पहुंची पालिका टीम...दूर कराई दिक्कत, चेयरमैन ने लिया संज्ञान तो लोगों को मिली राहत
अयोध्या: नौतपा में तप रहा जनजीवन, झुलस रहे शरीर, रूदौली क्षेत्र में अभी तक जल प्याऊ के नहीं हैं इंतजाम
Kanpur: मेरी पत्नी युवक से अश्लील चैट करती है...मैं आत्महत्या करने जा रहा हूॅं, सोशल मीडिया में युवक ने वायरल किया वीडियो
बरेली: कीटनाशक दवा का छिड़काव करते समय बिगड़ी अधेड़ की हालत, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
बदायूं: गर्मी में भी पेयजल को तरस रहीं गर्भवती और तीमारदार