बरेली: चार गांवों में बांस-बल्लियों के सहारे पहुंच रही बिजली, कहीं हो न जाए हादसा...ग्रामीण परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: भोजीपुरा के चार गांवों में बांस बल्लियों के सहारे बिजली आपूर्ति हो रही है। इस वजह से हादसे की आशंका बनी हुई है। सोमवार को कल्याण सेवा समिति ने इस संबंध में डीएम से शिकायत की। इसपर डीएम ने अधीक्षण अभियंता ग्रामीण को मामले में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष फैय्याज अहमद ने डीएम को बताया कि भोजीपुरा ब्लाक के जादाैंपुर, भैरपुरा, खजुरिया और ईसापुर में बिजली लाइन का विस्तार अब तक नहीं हो सका है। मजबूरी में यहां के लोगों ने बांस बल्ली के सहारे तारों को बांध रखा है। दो सौ तो किसी ने पांच सौ मीटर तक केबल बल्ली पर खींच रखी है। 

इसके अलावा नौगजा पीर गांव में अब तक विद्युतीकरण नहीं हुआ है। इससे गांव के लोग परेशान हैं। फैय्याज अहमद ने बताया कि उनके शिकायती पत्र पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण को मामले में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल में स्टाफ पर उगाही का आरोप, मरीज के परिजन बोले- सुविधाओं के बदले चाय-पानी का मांगते हैं पैसे

संबंधित समाचार