बरेली: जिला अस्पताल में स्टाफ पर उगाही का आरोप, मरीज के परिजन बोले- सुविधाओं के बदले चाय-पानी का मांगते हैं पैसे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में मरीजों को दी गई सुविधाओं के नाम से अवैध उगाही का आरोप मरीज के परिजनों ने बच्चा वार्ड के स्टाफ पर लगाया है। ऐसे में उनका कहना है कि बच्चा वार्ड में स्टाफ मरीजों के परिजनों से दी गई सुविधाओं के बदले चाय-पानी का पैसा मांगते हैं।

जिसके कारण आम गरीब लोग जो सरकारी अस्पताल पैसे न होने के कारण आए हैं, उन्हें ऐसे अवैध उगाही से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को जब अमृत विचार की टीम जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड पहुंची तो वहां मौजूद एक महिला ने बताया कि उसका बच्चा अस्पताल में भर्ती है जिसको सरकारी तौर से दी गई सुविधाओं के नाम पर यहां का स्टाफ उगाही कर रहा है। जिसके कारण वह बेहद परेशान हैं।

बोली महिला 
मेरे बच्चे को बहुत ज्यादा उल्टी दस्त हो रहे थे इस लिए हम रात को यहां आए थे, तभी से जितने भी स्टाफ के लोग देखने आ रहे थे तो 100- 200 रुपए मांग रहे थे। कुछ देर पहले भी चाय-पानी के नाम से पैसे मांगने लगे तो ऐसे में मैने स्टाफ से बोला कि ये तो सरकारी अस्पताल है तो पैसे किस चीज के मांग रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यहां पर सभी को देने पड़ते हैं। अभी तक मुझसे 300- 400 यहां के स्टाफ ने ले लिए हैं। रात को इमरजेंसी के स्टाफ ने भी पैसे लिए थे---मोनिका, बिहारीपुर गांव।

संबंधित समाचार