पीलीभीत: तड़के ही पहुंची पालिका टीम...दूर कराई दिक्कत, चेयरमैन ने लिया संज्ञान तो लोगों को मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत, अमृत विचार: शहर के वार्ड नंबर 16 मोहल्ला सुनगढ़ी में दो माह से चली आ रही बिन बारिश जलभराव की दिक्कत आखिरकार दूर हो गई। चेयरमैन डॉ.आस्था अग्रवाल के संज्ञान लेने के बाद नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और अभियान के तहत साफ-सफाई कराई। जिससे लोगों को राहत मिली है। 
       
बता दें कि ये दिक्कत दो माह से चली आ रही थी। धार्मिक स्थल के पास की गलियों में नाली -नाले के गंदे पानी का जलभराव था। बच्चे इसी गंदे पानी से गुजरकर स्कूल जाते थे। लोगों को कामकाज के लिए भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा था। आलम ये था कि घरों के भीतर रहना भी दुश्वार हो गया था। सभासद और ईओ समस्या के समाधान के बजाय टालमटोल रवैया अपनाए हुए थे। 

लोगों का कहना था कि सभासद तो झांकने भी नहीं आते थे। इस समस्या को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल ने संज्ञान लिया। मंगलवार सुबह ही सफाई निरीक्षक की अगुवाई में कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद जलभराव की दिक्कत दूर कराई। फिर सफाई कराई गई। जिससे दो माह से परेशान लोगों को राहत मिल सकी है। चेयरमैन ने कर्मियों को नियमित साफ सफाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: खरगापुर माला नदी पर पुल निर्माण से मिलेगी राहत, 3.5 करोड़ की लागत से डेढ़ साल में होगा पूरा

संबंधित समाचार