गोंडा: कुत्ते को बचाने में कार, रोडवेज बस और पिकअप‌ की भिडंत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में‌ मचा हड़कंप 

गोंडा, अमृत विचार। गोण्डा बलरामपुर मार्ग पर बकठोरवा गांव के समीप तीन वाहन आपस में भिड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा सड़क पर एक कुत्ते को बचाने में हुआ। हादसे के बाद बस सवार यात्रियों में तीन पुकार मच गयी। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं आई है।

मंगलवार की सुबह रोडवेज बस यात्रियों को लेकर बलरामपुर जा रही थी। बस कोतवाली इटियाथोक क्षेत्र के बकठोरवा गांव के समीप पहुंची थी कि बस के आगे चल रहे कार चालक ने कुत्ते को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिया। बीच सड़क‌ अचानक कार रुकने से बस चालक नियंत्रण खो बैठा और बस कार से टकरा गयी। अभी कोई कुछ समझ पाता कि पीछे से आ रही एक पिकअप भी रोडवेज बस में भिड़‌ गयी।

पिकअप की ठोकर से बस सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख पुकार मच गयी। हालांकि गनीमत रही कि कोई यात्री हताहत नहीं हुआ। हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल संतोष कुमार बलरामपुर जिले के सकूरिया थाना क्षेत्र पन्हरिया गांव का रहने वाला है।

घायल संतोष को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक साथ तीन तीन वाहनों के आपस में टकराने की सूचना से इलाके में हड़कंप मचा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को सड़क से अलग कराया और यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कराया।

यह भी पढ़ें:-रवि किशन का दावा- आधा दर्जन से अधिक विपक्षी दलों का अस्तित्व चार जून के बाद समाप्त हो जाएगा

संबंधित समाचार