श्रावस्ती में अज्ञात कारणों से लगी, आग दो मवेशी झुलसे 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। थाना क्षेत्र इकौना के पासी पुरवा में अज्ञात कारणों से तीन मड़हों में आग लग गयी। फायर फाइटर ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना में दो मवेशी झुलस गए और चारा मशीन, भूसा, अनाज सहित हजारों का सामान जलकर नष्ट हो गया।

इकौना देहात के पासी पुरवा मजरे में दोपहर मंगरे के मड़हे में आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने उनके भाई परशुराम व रामकुमार के मड़हों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचे फायर दस्ते ने आग पर काबू पाया। इस दौरान एक चारा मशीन , भूसा अनाज व अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया। मड़हे के पास  में ही बंधे दो मवेशी भी आग की लपटों से झुलस गये। जिनका उपचार चल रहा है।

ये भी पढ़ें-श्रावस्ती: किशोरी ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार