रुद्रपुर: तांत्रिक ने किया भ्रमित, व्यक्ति को कर दिया घायल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में तांत्रिक के भ्रमित करने के बाद हुई रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार वार्ड-सात आजाद नगर निवासी पुष्पेंद्र पाल ने बताया कि वह किराए के मकान में रहता है। 18 अप्रैल को घर के मालिक के यहां शादी थी। शादी समारोह के दौरान रिश्तेदार के जेवर व पैसे चोरी हो गए थे। तांत्रिक के कहने पर आरोपी उसकी बहन पर चोरी का आरोप मढ़ने लगे। आरोप था कि वह घर पर अकेला बैठा हुआ था कि अचानक जिसका विरोध किया तो छह-सात लोग लाठी डंडे लेकर आए और पीटना शुरू कर दिया।

आरोप था कि नजदीक रखी स्टील की ट्रे उसके सिर पर मार दी। जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गए। आनन-फानन में परिवार के लोग जिला अस्पताल ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार