पूर्वोत्तर रेलवे चला रहा है रिकार्ड संख्या में समर स्पेशल ट्रेनें,यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

पूर्वोत्तर रेलवे चला रहा है रिकार्ड संख्या में समर स्पेशल ट्रेनें,यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

लखनऊ अमृत विचार । ट्रेनों में लंबी वेटिंग और पीक सीजन में गर्मी के दौरान ट्रेनों में होनी वाली भीड़ को देखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे रिकार्ड संख्या में समर स्पेशल ट्रेनें चला रहा है। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को आरक्षित बर्थ मिलने के साथ आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी ।
 
यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के महानगरों अन्य प्रमुख नगरों के लिये 136 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें 955 फेरों में चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त 103 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर देश के प्रमख नगरों के लिये 606 फेरों में चलाई जा रही हैं अर्थात पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से होकर कुल 239 ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें 1,561 फेरों में चलाई जा रही हैं। इन विशेष ट्रेनों के माध्यम से यात्रा सुगम हो रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप रिकाॅर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।