लोकसभा चुनाव : दुल्हे की तरह नामांकन को घोड़े से पहुंचे बब्लू 

लोकसभा चुनाव : दुल्हे की तरह नामांकन को घोड़े से पहुंचे बब्लू 

सुलतानपुर, अमृत विचारः सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने उस समय लोग अवाक रह गए जब एक लोकसभा प्रत्याशी घोड़े पर सवार होकर हाथ में संविधान लेकर नामांकन करने पहुंच गया।

नगर कोतवाली के सिरवारा रोड स्थित मालिन बस्ती के रहने वाले बबलू चौधरी ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में सुलतानपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। घोड़े से कलेक्ट्रेट पहुंचे हाथ में संविधान लिए बबलू चौधरी कलेक्ट्रेट गेट से पैदल जाकर अपना अपना नामांकन दाखिल किया। वह दुल्हे की तरह सजा था।

मीडिया से रूबरू हुए बबलू चौधरी ने कहा कि आज के समय में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है। लोग रोजगार के चक्कर में घर छोड़कर बाहर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह सांसद चुने जाते हैं तो उनकी प्राथमिकता बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की होगी। उन्होंने कहा कि हमारे  समाज का हमेशा से शोषण होता आया है। जिसके चलते वह खुद घोड़े पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं।