कौशाम्बी लोकसभा 2024: थमा चुनाव प्रचार का शोर, कल डाले जाएंगे वोट

कौशाम्बी लोकसभा 2024: थमा चुनाव प्रचार का शोर, कल डाले जाएंगे वोट

कौशाम्बी/कुण्डा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए शनिवार को प्रचार का शोर बंद हो गया। इस चरण में कौशाम्बी लोकसभा सीट भी शामिल है। कौशाम्बी संसदीय सीट में  मंझनपुर, सिराथू और चायल विधानसभा सीटों के अलावा प्रतापगढ़ जिले की दो विधानसभा सीट कुंडा और बाबागंज भी शामिल हैं। प्रचार के अंतिम दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

कौशाम्बी सीट को अपने पाले में करने के लिए भाजपा ने दो बार के सांसद विनोद सोनकर को फिर मैदान में उतारा है। इसी तरह सपा ने राष्ट्रीय महासचिव और विधायक इंद्रजीत सरोज के पुत्र पुष्पेंद्र सरोज पर दांव लगाया है। जबकि बसपा से शुभ नारायण गौतम हैं। प्रचार का शोर शनिवार को थमने के बाद शाम 6 बजे से सभी बाहरी व्यक्तियों को जिले से बाहर जाने के निर्देश दिए गए। 

8

कौशाम्बी के प्रभारी अधिकारी आदर्श आचार संहिता/एडीएम (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह ने बताया कि 20 मई को मतदान दिवस पर मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकेगा। राजनीतिक दल व प्रत्याशी बूथ के 200 मीटर की परिधि में प्रचार नहीं कर सकेंगे। इसके बाहर ही अपना बस्ता लगाएंगे। बूथ के अंदर सिर्फ मतदाता ही वोट डालने जा सकेंगे। 

कोई भी राजनीतिक दल/प्रत्याशी धर्म, जाति एवं भाषा के नाम पर मतदाताओं से वोट की अपील नहीं करेंगे। मतदान के दिन कोई भी प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रलोभन (पैसे का लालच, साड़ी, डराना, धमकाना आदि) नहीं देंगे और न ही वोटरों को अपने संसाधन से मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने का काम करेंगे। प्रत्याशियों के निर्वाचन से संबंधित किसी भी प्रकार की फिल्म/वीडियों/ऑडियो टीवी एवं रेडियो पर प्रचार-प्रसार नहीं किया जाएगा।

5

सभी दलों के बड़े नेताओं की जनसभाएं

कौशाम्बी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा,सपा और कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता वोट मांगने के लिए पहुंचे। इंडिया गठबंधन से यह सीट सपा के खाते में आई है। सपा ने यहां से पार्टी के महासचिव इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज को मैदान में उतारा है। भाजपा से पीएम मोदी, अमित शाह, केशव प्रसाद मौर्य के अलावा सपा मुखिया अखिलेश यादव, निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद, अपना दल एस की अनुप्रिया पटेल, अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत तमाम बड़े नेताओं की सभाएं हो चुकी हैं।

एडीजी,आईजी ने कुण्डा,बाबागंज के लिए की पुलिस ब्रीफिंग

प्रतापगढ़ अमृत विचार : कौशाम्बी लोकसभा सीट पर सोमवार को मतदान किया जाएगा। प्रतापगढ़ में कुण्डा व बाबागंज विधानसभा है। यहां तैनात होने वाली फोर्स दूसरे जनपदों से भी आई है। पुलिस लाइन में चुनाव ड्यूटी के बारे में पुलिस विभाग के अफसरों ने ब्रीफ किया। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन भानु भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज प्रेम गौतम, जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल,सीडीओ नवनीत सेहारा ने मतदान के बारे में विस्तार से समझाया।

यह भी पढ़ें:-अंबेडकरनगर में भीषण हादसा: पिकअर से टकाई आटो, दो जायरीनों की मौत, सात घायल