गरमपानी: साढ़े चार लाख रुपये के जेवरों से भरा बैग पुलिस ने खोजा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में बस का इंतजार कर रही महिला का बैग बदल गया। चौकी पुलिस ने बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर बेतालघाट पहुंच चुके ग्रामीण से सुरक्षित बैग लेकर महिला को सौंप दिया। 

बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव निवासी मीनाक्षी जलाल खैरना चौराहे पर पहुंची। हाईवे पर वाहन का इंतजार करने लगी अपने बैग को उसने जमीन पर रख दिया कि तभी भूलवश महिला का बैग बदल गया। अपना बैग बदला देख महिला घबराहट में  खैरना चौकी पहुंची। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को घटना की जानकारी दी।

बताया कि बैग में दो सोने के मंगलसूत्र, नथ, मांग टीका तथा एक जोड़ी झुमके भी रखे हैं जिनकी कीमत लगभग साढ़े चार लाख रुपये के आसपास है। सूचना पर तत्काल हरकत में आए चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जिसमें एक ग्रामीण को बैग ले जाते देखा गया। आसपास के वाहन चालकों से ग्रामीण के बेतालघाट की ओर रवाना होने की सूचना मिली।

चौकी प्रभारी ने तत्काल बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीस अहमद से संपर्क साधा। बेतालघाट पहुंचकर होटल ढाबों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली गई। एएसआई हरिराम व कपिल बुधौड़ी को साथ लेकर ग्रामीण की फोटो ग्राम प्रधानों से साझा की गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण का पता लगाकर बैग महिला को सौंप दिया गया। बैग में रखे सभी जेवर भी सुरक्षित थे। ग्रामीण नंदराम ने बताया एक सा रंग होने से बैग भूलवश बदल गया। जेवर व बैग मिलने पर महिला ने पुलिस का आभार व्यक्त किया। टीम में जगदीश धामी, प्रयाग जोशी, राजेंद्र सती आदि मौजूद रहे। 

संबंधित समाचार