Lok Sabha Election 2024: कानपुर में महिला ने पेश की अनोखी मिसाल; मतदान करने के लिए बढ़वाई डिलीवरी डेट

Lok Sabha Election 2024: कानपुर में महिला ने पेश की अनोखी मिसाल; मतदान करने के लिए बढ़वाई डिलीवरी डेट

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव- 2024 के लिए आज चौथे चरण का मतदान जारी है। लोगों में मतदान करने के लिए उत्साह दिख रहा है। ऐसे में कानपुर की एक महिला ने अनोखी मिसाल पेश की है, जिसे देखकर सभी लोग दंग हैं।

कानपुर में बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही स्थित सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में वोटिंग चल रही थी, इसी दौरान एक गर्भवती महिला भी मतदान की लाइन में खड़ी देखी गईं। बात करने पर पता चला कि उनकी 11 मई को महिला की डिलीवरी होनी थी, लेकिन मतदान के चलते उन्होंने दो दिन के लिए डिलीवरी की डेट आगे बढ़वा दी। ताकि वे मतदान कर सकें। बता दें, महिला फर्स्ट टाइम वोटर हैं। 

उन्होंने वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदान के जरिए ही हम अपनी सरकार को चुन सकते हैं और अपने वोट के जरिए देश का भविष्य बेहतर कर सकते हैं। उनके हौसले को देखते हुए वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाईं और उनकी तारीफों के पुल बांधे।   

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: चौथे चरण का मतदान जारी: प्रत्याशी आलोक मिश्रा, रमेश अवस्थी समेत इन हस्तियों ने डाला वोट...