उन्नाव : अधिवक्ताओं ने बाइक सवारों पर लगाया हमला करने का आरोप 

दही थानांतर्गत सोनिक पावर हाउस के पास हमला करने और धमकी देने की दी तहरीर 

उन्नाव : अधिवक्ताओं ने बाइक सवारों पर लगाया हमला करने का आरोप 

अमृत विचार, उन्नाव। दही थानाक्षेत्र स्थित सोनिक पावर हाउस के सामने बाइक से जा रहे अधिवक्ताओं ने अपने ऊपर हमला किये जाने का आरोप लगा थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि उन्हें असलहा दिखाकर धमकी दी गई और उनकी बाइक में टक्कर मार दी गई। इसमें गिरने से वे घायल भी हुए हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि, पुलिस हादसे में अधिवक्ताओं के घायल होने की बात कह रही है। 

बता दें कि सोहरामऊ थानाक्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अधिवक्ता सुनील लोधी व जैतीपुर निवासी अजीत रावत ने दी तहरीर में बताया कि वे बुधवार शाम कचहरी में काम समाप्त करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। तभी दही थानांतर्गत सोनिक पावर हाउस के सामने दूसरी बाइक से आए लोगों ने असलहा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनकी बाइक में टक्कर मारकर उन्हें गिरा दिया।

यह देख वहां मौजूद लोग भी पहुंच गए जिसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। अधिवक्ताओं पर हमला होने की खबर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष व महामंत्री जिला अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल लिया। हालांकि पुलिस इसे हादसा मान रही है और इसी के चलते कहासुनी होने की बात कह रही है।