बरेली: रामगंगा नगर में बिजलीघर को लेकर आया अपडेट, जानिए कब होगा चालू?

हरुनगला से लोड होगा कम, कॉलोनी में सुधरेगी बिजली आपूर्ति

बरेली: रामगंगा नगर में बिजलीघर को लेकर आया अपडेट, जानिए कब होगा चालू?

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: रामगंगा नगर काॅलोनी में निर्माणाधीन 33 केवी का बिजली घर दो महीने में चालू हो जाएगा। बिजलीघर में पैनल लगाने के लिए कंपनी को आर्डर दे दिये गये हैं। बिजलीघर चालू होने से हरुनगला में लोड कम हो जाएगा।

रामगंगा नगर योजना में नया बिजलीघर बनाने के लिए तत्कालीन वीसी ने पिछले साल प्रोजेक्ट तैयार करवाया था। अब बिजली घर का भवन तैयार हो गया है। कुछ काम बाकी है जो 15 दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद बिजलीघर में पैनल लगाने का काम किया जाएगा।

रामगंगा नगर में लगभग सात हजार भूखंड हैं। मौजूदा समय में यहां हरुनगला बिजली घर से आपूर्ति हो रही है। बिजली की कोई खराबी आने पर लगभग चार से पांच किमी दूर कर्मचारी फाल्ट ठीक करने जाते हैं। इसमें समय लगता है। इसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है। नया बिजलीघर चालू होने से रामगंगा नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों में भी बेहतर बिजली आपूर्ति हो सकेगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: 16 साल की किशोरी और 18 का दूल्हा...शादी के दौरान हो गई पुलिस की एंट्री, मचा हड़कंप