बरेली: 16 साल की किशोरी और 18 का दूल्हा...शादी के दौरान हो गई पुलिस की एंट्री, मचा हड़कंप

बरेली: 16 साल की किशोरी और 18 का दूल्हा...शादी के दौरान हो गई पुलिस की एंट्री, मचा हड़कंप

बरेली, अमृत विचार: आंवला क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय किशोरी का विवाह 18 साल के युवक से कराने का मामला सामने आया है। किशोरी के रिश्तेदार की शिकायत पर पुलिस ने चाइल्ड लाइन के साथ मौके पर पहुंचकर विवाह रुकवा दिया। 

पांच दिन बाद बुधवार को किशोरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। समिति ने किशोरी के विवाह पर तीन साल के लिए रोक लगा दी है। काउंसिलिंग के दौरान किशोरी के पिता ने बताया वह पढ़े-लिखे नहीं हैं और गरीबी की वजह से जल्द से जल्द बेटी की शादी करना चाहते थे। किशोरी ने बताया कि पिता की बीस बीघा जमीन है। 

वहीं एक अन्य मामले में मंगलवार को जंक्शन पर 14 साल की किशोरी भटकते हुए मिली। रेलवे पुलिस ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंपा। किशोरी बिहारमान नगला से अपने घर से इज्जतनगर डाकखाने के पास नानी के घर जाने के लिए निकली थी। टेम्पो वाले ने उसे जंक्शन के पास छोड़ दिया था। काउंसिलिंग के बाद किशोरी को मां के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: नगर निगम अफसरों ने बेलदार को बना दिया सुपरवाइजर, शासन ने मांगी रिपोर्ट