सुलतानपुर: डीएम के आदेश पर अखंडनगर में सात अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई
On
सुलतानपुर, अमृत विचार। डीएम के आदेश पर अखंडनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने गैंगस्टर की कार्यवाही की है। पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। अखंडनगर पुलिस को जानकारी मिली कि सात लोग गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ के लिए आपराधिक गतिविधियां संचालित करते हैं। जांच पड़ताल कर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई के लिए डीएम से अनुमति मांगी थी।
डीएम के निर्देश पर अखंडनगर थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने एक ही गांव के गैंग लीडर समेत सात लोगों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की है। रायपुर गांव निवासी गैंग लीडर गुलशन, साथी जितेंद्र, श्याम विजय, प्रेम चंद, दीपक, रविंद्र उर्फ अंगूरे व शुभम पर गैंगस्टर की कार्यवाही की पुष्टि थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने की है।
यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: परीक्षा देने जा रहे छात्र को डंपर ने रौंदा, मौत