बरेली: लाल फाटक पर चलती कार बनी आग का गोला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। बुधवार देर रात लाल फाटक पर एक कार आग का गोला बन गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

कैंट इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि सौ फुटा रोड निवासी गौरव शर्मा बटलर में मोबाइल की दुकान चलाते हैं। बुधवार को वह परिवार संग कांधरपुर में एक शादी में जा रहे थे। अचानक उनकी कार में आग लग गई। परिवार वालों व उन्होंने आनन-फानन में कार से उतरकर अपनी जान बचाई। पूरे मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। किसी तरह की कोई जन हानि नहीं हुई है।

संबंधित समाचार