बरेली : 10 लाख और कार ने देने पर महिला पर किया तलवार से हमला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। दहेज में कार और 10 लाख रुपये न देने पर महिला पर ससुराल वालों ने तलवार से हमला किया। उसे कमरे में बंद कर भूखा प्यासा रखा। थाना इज्जतनगर पुलिस ने ससुराल वालों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सैनिक कालोनी निवासी राधा ने बताया कि उसकी शादी 20 अप्रैल 2018 में पुराना शहर के बुखारपुरा निवासी शिवम से हुई थी। आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग 10 लाख रुपये और कार की मांग कर रहे थे। 12 अक्टूबर को उस पर पति ने तलवार से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर में 12 टांके आए हैं। जब उसने विरोध किया तो पति शिवम, सास कलावती, ससुर रामकुमार, जेठ विन्टल, जेठानी राजो देवी, देवर रजत, नन्द सीमा, नन्दोई प्रमोद ने उसे कमरे में बंद कर दिया।

संबंधित समाचार