संभल : कबाड़ के दो गोदामों में लगी आग, 4.50 लाख का नुकसान 

संभल :  कबाड़ के दो गोदामों में लगी आग, 4.50 लाख का नुकसान 

संभल, अमृत विचार।  सदर कोतवाली क्षेत्र के मल्ली सराय में स्थित कबाड़ के दो गोदामों में आग लग गई। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची तो कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आगू पर काबू पाया। आग से करीब 4.50 लाख रुपये का कबाड़ जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। बहजोई मार्ग पर मल्ली सराय में अहसान और इंतजार के कबाड़ के गोदाम हैं। 

गुरुवार को तड़के में पहले अहसान के गोदाम में आग लगी तो चौकीदार ने सूचना दी। अहसान, इंतजार के अलावा तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। इस बीच आग भड़कने लगी। आग के विकराल रूप लेने पर अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कर्मियों ने पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू किया। कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका। कुछ दूरी पर इंतजार के गोदाम में भी आग लगी, जिसे लोगों ने पानी डालकर काबू में किया। आग की घटना में करीब 4.50 लाख रुपये का कबाड़ जल गया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : उम्र पूरी कर चुके 160 स्कूली वाहन, कर रहे बच्चों की जान से खिलवाड़