संभल में बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, हर हर गंगे के जयकारों से माहौल हुआ भक्तिमय

संभल में बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, हर हर गंगे के जयकारों से माहौल हुआ भक्तिमय

संभल अमृत विचार। बुद्ध पूर्णिमा पर संभल जिले के गंगा घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़कर मनौती मांगी। गुरुवार को सुबह से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जनपद संभल के राजघाट, अनूपशहर, ईसमपुर डांडा, सिसौना डांडा, हरि बाबा बांध घाट आदि पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू किया।

हर हर गंगे के जयकारों से माहौल भक्तिमय बन गया। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान करने के बाद प्रसाद चढ़ाया और दर्शन पूजन करते हुए मनौती मांगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात रहा। गोताखोर भी गंगा घाटों पर मौजूद नजर आए।

ये भी पढ़ें : संभल : दिन निकलते ही जाम की चपेट में आया संभल,गर्मी में लोग बेहाल