संभल : दिन निकलते ही जाम की चपेट में आया संभल,गर्मी में लोग बेहाल

संभल : दिन निकलते ही जाम की चपेट में आया संभल,गर्मी में लोग बेहाल

संभल, अमृत विचार। बुधवार को दिन निकलते ही संभल जाम की चपेट में आया तो दोपहर तक लोग जाम से जूझते नजर आये। बड़ी बात यह कि जाम खुलवाने के लिए पुलिस की मोजूदगी कहीं नजर नहीं आई। भीषण गर्मी के चलते जाम में फंसे लोग पसीनने से तर बतर हो गये। संभल में जाम का सबसे ज्यादा असर शंकर कालेज चौराहा से अस्पताल चौराहा व एजेंटी तिरा पर नजर आया। 

यहां बुधवार को सुबह से ही लोग जाम स दो चार होते नजर आये। सड़क पर बेहिसाब ई रिक्शा की वजह से जाम के हालात गंभीर होते रहे। शंकर कालेज चौराहा पर जाम लगा तो पंजाब नेशनल बैंक तक ई रिक्शा व बाइक सहित तमाम वाहन जहां के तहां ठहर गये। इसी तरह अस्पताल चौराहा पर भी जाम में फंसे वाहन चालक पसीने से बेहाल होते रहे। 

दोपहर को स्कूलों की छुटटी हुई तो शहर के तमाम प्रमुख चौराहे ए बार फिर से जाम की चपेट में आ गये।भीषण गर्मी के बीच जाम खुलवाने के लिए पुलिस कहीं नजर नहीं आई। लोग काफी देर जाम में फंसे रहने के बाद दूसरे रास्ते से मंजिल की तरफ बढ़ते दिखाई दिये।

ये भी पढ़ें :- ट्रेन में यात्री का छूटा ट्रॉली बैग, जीआरपी ने लौटाया