Banda: मतदान केंद्रों में छाया के साथ सभी व्यवस्थाएं रखें दुरुस्त...प्रेक्षकों संग डीईओ ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए निर्देश

बांदा में प्रेक्षकों संग डीईओ ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए निर्देश

Banda: मतदान केंद्रों में छाया के साथ सभी व्यवस्थाएं रखें दुरुस्त...प्रेक्षकों संग डीईओ ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिए निर्देश

बांदा, अमृत विचार। सामान्य प्रेक्षक वी.कलाईराशि, पुलिस प्रेक्षक ज्वाय विश्वास व व्यय प्रेक्षक सब्यसांची चक्रवर्ती समेत जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए मतदान केंद्रों में छाया समेत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समुचित व्यवस्था रखी जाए। सभी बैरियर पर वीडियोग्राफी के साथ वाहनों की चेकिंग कराएं।

प्रेक्षकों व डीईओ ने कहा कि मतदान के दिन अधिकारी लगातार भ्रमण करें। किसी भी स्थान पर अनावश्यक भीड़ न होने पाए। गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर निस्तारण करायें। एफएसटी एवं एसएसटी टीम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह अपना कार्य पूरी निष्पक्षता तथा सतर्कता के साथ करें। 

बांदा समाचार (16)

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मतदान को सकुशल कराने के लिए पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। निर्देश दिये कि किसी प्रकार की शिकायत या समस्या पर तत्काल कार्रवाई करें। सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखें। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की सामग्री, धनराशि आदि का वितरण मतदाताओं को लुभाने के लिए नही किया जायेगा। बैठक में सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, एडीएम (नमामि गंगे) मनोज श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी समेत नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: कम अंक लाने पर शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से की पिटाई...मुंह से खून निकलता देख परिजन हुए आक्रोशित, स्कूल में किया हंगामा