बरेली में चौकीदार की पिटाई पर विपक्षी दलों ने एसएसपी से की ये मांग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत  विचार। चौकीदार को होमगार्डों द्वारा पीटने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि नवाबगंज के गांव बहोरनगला के रहने वाले चौकीदार वीरेंद्र धानुक मंगलवार शाम चार बजे अपनी जमीन का फर्द निकलवाने तहसील गए थे जहां तहसीलदार की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड वीरबहादुर गंगवार और रामपाल गंगवार ने उनके साथ अमानवीय ढंग से मारपीट की थी। इस मामले में आज विपक्षी दलों के नेताओं ने एसएसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। 

ज्ञापन देने आए विपक्षी दलों के नेताओं ने बताया कि बीते दिनों तहसीलदार परिसर नवाबगंज में तहसीलदार नवाबगंज रजनीश सक्सेना की सुरक्षा में तैनात होमगार्डों वीर बहादुर गंगवार और रामपाल गंगवार द्वारा संविधान विरोधी वोट न करने पर जातिय टिप्पणी करते हुए उन लोगों ने कहा कि तुम लोग राशन खाते हो... और वोट किसी और देते हो और बहोर नगला के चौकीदार वीरेन्द्र धानुक को जमीन पर गिराकर रायफल की बटों से बुरी तरह पीटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

होमगार्डों ने वीरेन्द्र धानुक को पीटते हुए अमानवीयता की सारी हदें पार कर दी, लेकिन, प्रशासन द्वारा उक्त होमगार्डों का बचाव करते हुए मात्र शांतिभंग में चालान करके आसानी से जमानत दे दी गई। इससे प्रशासन का सत्ता के दवाब में होना साफ जाहिर दिखता है।

इस दौरान उन्होंने मांग की है कि होमगार्ड वीर बहादुर गंगवार व रामपाल गंगवार के खिलाफ आपराधिक धाराओं में गिरफ्तारी कर जेल भेजे और विभागीय कार्रवाई करते हुए तुरन्त बर्खास्त किया जाए। ऐसा नहीं करने पर हम बड़े आंदोलन के लिये बाध्य होगें। इस मामले में विभिन्न संगठनों के लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे।

इस दौरान सपा बरेली लोकसभा उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन समेत कई नेताओं ने अपने विचार रखे और घटना की निंदा कर कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें- बरेली: रात में थाने लाकर दर्ज किए चौकीदार के बयान, होमगार्डों पर कार्रवाई को कमांडेंट को लिखा पत्र 

संबंधित समाचार