Weather Forecast Kanpur: तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने आंधी और 21 मई तक हीटवेव का अलर्ट किया जारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में मौसम विभाग ने आंधी आने की जताई आशंका

कानपुर, अमृत विचार। शहर में शुक्रवार को अधिकतम पारा 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने तेज आंधी और 21 मई तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। दिन के तापमान में सामान्य से 2 से तीन डिग्री सेल्सियस तक की अधिकता की संभावना जताई है। 

शहर में शुक्रवार को भी तपती गर्मी ने लोगों को परेशान किया। तेज गर्म हवा और तीखी धूप रही। न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सीएसए विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पाण्डेय ने बताया कि 21 मई तक शहर के तापमान में और बढोतरी हो सकती है। 

हीट वेव के आसार हैं। इस बीच तेज आंधी से कुछ समय के लिए मौसम सामान्य हो सकता है। दिन का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने के आसार दिखाई पड़ रहे हैं।

विशेषज्ञों ने बताया कि हीट वेव किसी को भी अपनी चपेट में ले सकती है, लेकिन जिनकी इम्युनिटी कमजोर है उन्हें खास सतर्कता बरतने की जरूरत है। खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चे, बीमार को विशेष रूप से सावधानी बरतनी चाहिए। 

गर्भवती महिलाएं, मजदूर ,किसान जो लोग फील्ड वर्क करते हैं, उनको भी हीट वेव के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। उचित मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए। यदि धूप में निकल रहे हैं तो पूरी आस्तीन के कपड़ों को पहनना चाहिए। सिर को ढककर रखना चाहिए। बीच-बीच में पानी पीते रहना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Kanpur Murder: भजन गायिका पत्नी को पति ने तीसरे मंजिल से फेंककर मार डाला...पहले मारपीट करता, फिर माफी मांग लेता था आरोपी

संबंधित समाचार