'Act 370 कब्रिस्तान में दफन, कांग्रेस को इसे बहाल करने का सपना भूल जाना चाहिए', PM मोदी ने साधा निशाना

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सोनीपत (हरियाणा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए कहा कि उसे अनुच्छेद 370 को वापस लाने का ‘‘सपना’’ भूल जाना चाहिए, क्योंकि इसे “कब्रिस्तान” में “दफना” दिया गया है। हरियाणा में दिन की अपनी दूसरी रैली को गोहाना में संबोधित करते हुए मोदी ने लोकसभा चुनावों को “कुरुक्षेत्र” कहा, जिसमें “एक तरफ विकास है और दूसरी तरफ ‘वोट जिहाद’ है।” 

स्थानीय लोगों के साथ तालमेल बिठाते हुए, मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधने के लिए गोहाना की प्रसिद्ध “मातुराम की जलेबी” का जिक्र किया। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास सत्ता में आने पर पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने का फॉर्मूला है। प्रधानमंत्री ने कहा,“उनसे पूछिए क्या प्रधानमंत्री पद हमारी मातू राम की जलेबी है।” 

उन्होंने कहा, “2024 के ‘कुरुक्षेत्र’ में एक तरफ विकास है और दूसरी तरफ ‘वोट जिहाद’ है। मैं हरियाणा के लोगों से पूछना चाहता हूं... कौन जीतेगा?” उन्होंने यह कहने से पहले लोगों की प्रतिक्रिया का इंतजार किया, “आपके जवाब ने “फिर एक बार” का फैसला कर दिया है,” और भीड़ ने कहा, “मोदी सरकार”। 

ये भी पढ़ें- 'अपने सभी बड़े नेताओं के साथ कल भाजपा मुख्यालय जाऊंगा, वे जिन्हें भी...', बिभव की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल

संबंधित समाचार