Fatehpur: चुनाव कार्मिकों की बस के ऊपर गिरा हाईटेंशन का तार, बिजली आपूर्ति ठप होने से बची 32 लोगों की जान

विज्ञान भवन से बस से निकली थी छह पोलिंग पार्टियां

Fatehpur: चुनाव कार्मिकों की बस के ऊपर गिरा हाईटेंशन का तार, बिजली आपूर्ति ठप होने से बची 32 लोगों की जान

फतेहपुर, अमृत विचार। लोकतंत्र के उत्सव में एक बहुत बड़ी घटना होते होते टल गई। रविवार को मुख्यालय से विज्ञान भवन से पोलिंग पार्टिंयां रवाना हुईं। खागा के मझटेनी समेत आधा दर्जन बूथों में जा रहीं पोलिंग पार्टियों की बस के ऊपर हाईटेंशन लाइन का एक बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिससे बस के अंदर के बैठे कार्मिकों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि उस समय बिजली आपूर्ति नहीं थी, अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।

विज्ञान भवन से वाहन नम्बर 399 में बूथ संख्या 103, 104, 105, 106, 107 व 108 के पोलिंग पार्टी को लेकर बस खागा की ओर रवाना हुई। प्रति पार्टी में चार कार्मिक एवं चालक परिचालक समेत कुल 32 लोग सवार थे। मझटेनी गांव के बाहर बस पहुंचते ही ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का एक तार टूटकर बस के ऊपर गिर गया। हालांकि उस समय बिजली आपूर्ति ठप होने के चलते बस में सवार लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने थाना घेरकर किया हंगामा, पुलिस पर लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप