दीप्ति जीवनजी ने विश्व पैरा चैम्पियनशिप में 400 मीटर टी20 रेस में विश्व रिकॉर्ड के साथ जीता स्वर्ण पदक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कोबे (जापान)। भारत की दीप्ति जीवनजी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में महिलाओं की 400 मीटर टी20 रेस में 55 . 07 सेकंड के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता।

दीप्ति ने अमेरिका की ब्रियाना क्लार्क का 55 . 12 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा जो उसने पिछले साल पेरिस में बनाया था। तुर्की की एसिल ओंडेर 55 . 19 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि एक्वाडोर की लिजांशेला एंगुलो 56 . 68 सेकंड का समय निकालकर तीसरे स्थान पर रही। 

दीप्ति ने रविवार को एशियाई रिकॉर्ड समय 56 . 18 सेकंड के साथ अपनी हीट रेस जीती थी। टी20 वर्ग की रेस बौद्धिक रूप से अक्षम खिलाड़ियों के लिये है। योगेश कथुनिया ने पुरूषों के एफ 56 वर्ग चक्का फेंक में 41 . 80 मीटर के साथ रजत पदक जीता। भारत ने अब तक एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीत लिये हैं।

ये भी पढ़ें : IPL 2024: बारिश के कारण केकेआर बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच रद्द

 

 

संबंधित समाचार