बनबसा: नेपाल के नाबालिग बालक-बालिका अलवर से बरामद

बनबसा: नेपाल के नाबालिग बालक-बालिका अलवर से बरामद

बनबसा, अमृत विचार। नेपाल से गुमशुदा नाबालिग बालक-बालिका को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। महेन्द्रनगर नेपाल के इंस्पेक्टर जीवन गुरुंग और परिजनों ने चंपावत पुलिस, एसओजी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट बनबसा को बताया कि नेपाल से एक नाबालिग लड़का व लड़की जो कि आपस में रिश्तेदार भी हैं।

अपने घर से भागकर भारत में कहीं चले गए हैं। साथ ही उनके गलत हाथों में जाने की आशंका जताकर उनके तलाश की गुहार लगाई। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों बच्चों को ट्रेस करने का प्रयास किया। उक्त दोनों को अलवर, राजस्थान से सकुशल बरामद किया।

सूचना मिलने के बाद बनबसा पहुंचे गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। अपने बच्चों को पाकर परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत, एसओजी प्रभारी मनीष खत्री, शारदा चौकी प्रभारी ललित पांडेय, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह बिष्ट आदि रहे।