बहराइच: टेंट के गोदाम में लगी आग, 20 लाख से अधिक का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

4 जनरेटर, रोड लाइट, पंखा समेत सभी सामान जला, लगन समाप्त होने पर गोदाम में डंप कर दिया था सामान

बाबागंज/बहराइच, अमृत विचार। नेपालगंज मार्ग पर स्थित बाबागंज कुट्टी में टेंट के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया। 20 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। संचालक किसी के द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। रूपईडीहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजौली निवासी सैफू सलाम उर्फ बाबू पुत्र अकबर अली टेंट की दुकान का संचालन गांव में करते हैं। जबकि 50 मीटर की दूरी पर उनके टेंट का गोदाम है। 

इस समय लग्न का सीजन खत्म होने के चलते उन्होंने सारा सामान गोदाम में रख दिया था। गुरुवार रात को अज्ञात कारणों से गोदाम में आग लग गई। जिससे गोदाम में रखा सारा सामान जल गया। सुबह सात बजे उन्हें आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दी। जिस पर सैफू सलाम ने ननापरा दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग के कर्मचारी जब तक वहां पहुंचे। तब तक सारा सामान जल गया।

3

गोदाम में रखा चार जनरेटर, रोड लाइट, एक बाइक, 50 से अधिक पंखा, रजाई गद्दा, बर्तन और विभिन्न प्रकार के लाइट जल गई। 20 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। टेंट मालिक का कहना है कि गोदाम में बिजली कनेक्शन भी नहीं है। ऐसे में किसी के द्वारा पीछे के होल से ज्वलनशील पदार्थ डाला गया है। जिसमें आग लग गई। हालांकि अभी तक टेंट संचालक ने कोई तहरीर नहीं दी है।प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर जांच की जायेगी।

मकान में आग लगने से 10 मवेशियों की मौत

नानपारा कोतवाली के चंदेला कला गांव निवासी अनिल कुमार चौहान के मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें घर का सारा सामान जलकर राख हुआ। पांच बकरी और पांच बकरे की भी जलकर मौत हो गई।

मोबाइल की दुकान में लगी आग

राजीचौराहा, बहराइच। हरदी थाना क्षेत्र के महसी टेपरा गांव निवासी राजेंद्र निषाद पुत्र बेचन मोबाइल की दुकान का संचालन करते हैं। देर रात को मोबाइल की दुकान में आग लग गई। जिसमें नए और पुराने मोबाइल जल गए। आग लगने से एक लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: 10 हजार घरों के कटे बिजली कनेक्शन, गर्मी से बिलबिलाते रहे लोग, जानें वजह

 

संबंधित समाचार