सड़क दुर्घटना : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दंपति की मौत

सड़क दुर्घटना : अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दंपति की मौत

श्रावस्ती, अमृत विचार। बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम शेखरपुर निवासी अखिलेश कुमार कश्यप (25) पुत्र रामचंदर कश्यप का शादी लगभग तीन माह पूर्व इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम इकौना देहात के मजरा चौबे जोत निवासी नीतू कश्यप (21) पुत्री दुर्गा प्रसाद के साथ हुआ था। 

शुक्रवार को अखिलेश बाइक से नीतू को लेकर अपने घर शेखरपुर जा रहा था। अखिलेश जैसे ही मोटरसाइकिल लेकर बौद्ध परिपथ स्थित घुघुरपुर गांव के निकट पहुंचा। किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। टक्कर तेज होने के कारण दंपत्ति मोटरसाइकिल सहित मार्ग किनारे खड्ड में जा गिरे। घटना में दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद वाहन चालक मौके पर रुके बिना बलरामपुर जिले की ओर वाहन सहित फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायल दंपत्ति को सीएचसी इकौना लाया गया। जहां चिकित्सकों ने नीतू को मृत घोषित कर दिया। जबकि अखिलेश की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।