राकेश दौलताबाद का निधन, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से थे निर्दलीय विधायक

राकेश दौलताबाद का निधन, बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से थे निर्दलीय विधायक

गुरुग्राम: बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने कहा कि 45 वर्षीय विधायक को सुबह दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार यहां पालम विहार में मनिपाल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। दौलताबाद ने 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी और बाद में भाजपा सरकार का समर्थन किया था। विधायक के परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं हो सका। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) करण गोयल ने पुष्टि की कि विधायक की मृत्यु के बारे में परिवार को जानकारी मिल गई है। 

यह भी पढ़ें- पीडीपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेने मामले में महबूबा मुफ्ती का प्रदर्शन, भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज