प्रतापगढ़ लोकसभा : 51.81 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट, 26 प्रत्याशियों की भाग्य ईवीएम में कैद

 प्रतापगढ़ लोकसभा : 51.81 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट, 26 प्रत्याशियों की भाग्य ईवीएम में कैद

 प्रतापगढ़ अमृत विचार : लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में शनिवार को प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र में वोटिंग हुई। कुल 51.81 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछले चुनाव में हुए 53.46 फीसदी मतदान का रिकार्ड नहीं टूटा।  शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुबह से ही प्रशासन अलर्ट रहा।

सकुशल चुनाव सम्पन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। प्रतापगढ़ संसदीय क्षेत्र के 1902 बूथों पर मतदाताओं ने वोट डाले। सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चली मतदान प्रक्रिया में संसदीय क्षेत्र में 51.81 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

प्रतापगढ़ लोकसभा में कुल 18,33,312 वोटर हैं। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,70, 013 जबकि 8,63,294 महिला मतदाता हैं। पांच थर्ड जेंडर वाेटर है। सभी विधानसभाओं को मिलाकर कुल 51.81 फीसदी मतदान हुआ है।  इसमें रामपुर खास विधानसभा में 49.35 प्रतिशत, विश्वनाथगंज विधानसभा में 51.80 प्रतिशत, सदर विधानसभा में 52.36 प्रतिशत, रानीगंज विधानसभा में 51.79 प्रतिशत और पट्टी विधानसभा में 53.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान पट्टी विधानसभा में हुआ है।

जबकि सदर विधानसभा दूसरे नंबर पर रहा। चुनाव संपन्न होने के साथ ही सभी 26 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। प्रतापगढ़ संसदीय सीट से एनडीए भाजपा से संगम लाल गुप्ता,इंडिया गठबंधन सपा से डा.शिव पाल सिंह पटेल,बसपा प्रथमेश मिश्र सहित कुल 26 प्रत्याशी चुनाव मैदान उतरे थे। शनिवार को हुए मतदान के बाद इन सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। अब कौन जीता, कौन हारा, इसे लेकर अनुमान लगाने का दौर शुरू हो गया है। अब सही परिणाम तो नतीजा तो 4 जून को ही आएगा

प्रतापगढ़ में भाजपा और सपा के कांटे की टक्कर

प्रतापगढ़ संसदीय सीट पर वोटिंग प्रक्रिया के दौरान मतदाताओं से बातचीत की गई। भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता व सपा के डा.एसपी सिंह पटेल के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। हालांकि मतदान में जातिवाद का मुद्दा विशेष रूप हावी रहा।  कहीं कमल खिलता नजर आया तल कहीं साइकिल रफ्तार भरती दिखी। कुछ क्षेत्रों में हांथी भी चलती नजर आई।


अफसरों ने भ्रमणशील रहकर पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव में अफसरों ने भ्रमण कर पोलिंग बूथों का जायजा लिया। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन,एसपी।सतपाल अंतिल,सामान्य सामान्य प्रेक्षक पवन कुमार मालापति,  पुलिस प्रेक्षक महेश चन्द्र जैन,सीडीओ नवनीत सेहारा, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा,सीआरओ राकेश कुमार गुप्ता, समस्त सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट निरन्तर भ्रमणशील रहते हुये मतदान को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया।

इसके अलावा एडीजी प्रयागराज जोन प्रयागराज भानु भास्कर, मण्डलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पन्त व आईजी प्रयागराज प्रेम कुमार गौतम ने भी भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डीएम ने जिला पंचायत मतदान केन्द्र पर वोट दिया।पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। पोलिंग पार्टियों के महुली मण्डी स्थल पर बने स्ट्रांग रूम में ई.वी.एम मशीन व अन्य निर्वाचन सम्बन्धी कागजात के जमा कराने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

ताजा समाचार

Eid Ul Adha 2024: औरैया में हजारों लोगों ने ईदगाह में अदा की नमाज़, मुल्क के लिए अमन चैन की दुआएं मांगी
बदायूं: विधवाओं को मिलेगा पक्का घर, सीएम आवास योजना के तहत दिया जाएगा लाभ 
यूपी पुलिस कांस्टेबल एग्जाम डेट जल्द होगी जारी, पेपर लीक के लिए सीएम योगी लाएंगे नया कानून
बलरामपुर: मुल्क में अमन व शांति की दुआ के लिए उठे हाथ, मस्जिदों तथा ईदगाहों में अकीदत के साथ अदा की गई ईद -उल -अजहा की नमाज
पीलीभीत: पत्नी की मौत के बाद सदमे में पति ने भी दम तोड़ा, मचा कोहराम...नर्सिंग होम संचालक समेत तीन पर FIR
Eid Ul Adha 2024: Farrukhabad में शांतिपूर्ण ढंग से आदा की गई ईद-उल-अजहा की नमाज...नमाजियों ने देश में अमन चैन की दुआ की