बरेली: शत प्रतिशत पशुओं की 30 तक करनी होगी ईयर टैगिंग, शासन से दो लाख टैक की डिमांड 

बरेली: शत प्रतिशत पशुओं की 30 तक करनी होगी ईयर टैगिंग, शासन से दो लाख टैक की डिमांड 

बरेली, अमृत विचार। जिले में शत प्रतिशत पालतू पशुओं की ईयर टैगिंग कराने की समय सीमा 30 जून निर्धारित कर दी गई है। पशु पालन विभाग ने शासन से दो लाख टैक की डिमांड की है। हालांकि, चार साल पूर्व शुरू हुआ ईयर टैगिंग अभियान अब तक पूरा नहीं हो सका है।

पशुओं की ईयर टैगिंग कराने का आदेश 2020 में आया था, जिसमें कहा गया था कि शत प्रतिशत गोवंश, भैंस, पड़िया की ईयर टैगिंग कराना अनिवार्य है।

पशु पालन विभाग ने इसके लिए अभियान भी चलाया, मगर अब तक सभी पशुओं की टैगिंग नहीं हो सकी है। हालांकि, विभाग के पास अभी 50 हजार टैग बचे हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. मेघश्याम के मुताबिक जिले में करीब दो लाख 39 हजार के करीब पालतू गोवंश हैं, जबकि 6 लाख 80 हजार के करीब भैंस, पड़िया हैं। उनका दावा है कि 85 से 90 फीसदी पशुओं की ईयर टैगिंग हो गई है।

ये भी पढे़ं-  सपा के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पार्टी छोड़ क्या ज्वॉइन करेंगे ये पार्टी? आधी रात में मुलाकात