बरेली: सिर्फ नालों से कचरा निकालकर हो रही खानापूरी, पानी न निकलने से मोहल्लों में होगा जलभराव

तलीझाड़ सफाई न होने से फिर से जमा हो रहा मलवा

बरेली: सिर्फ नालों से कचरा निकालकर हो रही खानापूरी, पानी न निकलने से मोहल्लों में होगा जलभराव

बरेली, अमृत विचार। मानसून से पहले नालों की सफाई में खानापूरी की जा रही है। नालों से कागज, प्लास्टिक समेत अन्य कचरा तो बाहर निकाल दिया जा रहा है लेकिन तलीझाड़ सफाई नहीं की जा रही है। इसकी वजह से मलवा जमा हुआ है। ऐसे में नालों से पानी न निकलने से मोहल्लों में जलभराव होगा।

हर साल अप्रैल में सफाई की जाती थी और बारिश के पहले काम पूरा हो जाता था। चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से इस बार नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने देर से शहर के छोटे और बड़े 229 नालों की सफाई शुरू की है, लेकिन तलीझाड़ सफाई नहीं की जा रही है। कुछ दिनों पहले पीलीभीत बाईपास, सेटेलाइट बस अड्डा के पास बड़े नाले की सफाई की गई है। नाले से कचरा निकाला गया लेकिन दो दिन बाद फिर वही हाल हो गया। यही हाल सुभाष नगर की राजीव कॉलोनी, बदायूं रोड और तिलक कॉलोनी का है।

ये भी पढ़ें- बरेली: डीएम सर...! कॉलेज वाले छात्रवृत्ति का 30 फीसदी हिस्सा मांग रहे...छात्रों ने की शिकायत