उत्तरकाशी: सालरा गांव में अग्निकांड, छह घर जलकर राख

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

उत्तरकाशी, अमृत विचार। पुरोला मोरी ब्लाक के दूरस्थ सालरा गांव में लकड़ी के छह आवासीय घर जलकर राख हो गए हैं। आग इतनी विकराल है कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका है।  फायर, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उपजिलाधिकारी पुरोला व तहसीलदार मोरी से घटना की जानकारी प्राप्त करते हुए मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि राहत एवं बचाव कार्यों में मदद के लिए हेलिकॉप्टर भेजे जाने के लिए सेना से अनुरोध किया गया है। 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज