क्रिकेट के एक फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं मिचेल स्टार्क, IPL Champion बनने के बाद दिया संकेत

क्रिकेट के एक फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं मिचेल स्टार्क, IPL Champion बनने के बाद दिया संकेत

कोलकाता। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क निकट भविष्य में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले सकते हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सदस्य स्टार्क ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का ख़िताब जीतने के बाद कहा, पिछले नौ साल मैंने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को दिए हैं। जब क्रिकेट से समय मिलता था, तब मैं वह समय अपनी पत्नी और परिवार को देता था लेकिन अब मैं अपने करियर के आख़िरी पड़ाव पर हूं और फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट खेलना चाहता हूं। वनडे विश्व कप अभी बहुत दूर है, तो मैं एक फ़ॉर्मैट को छोड़ भी सकता हूं। स्टार्क इससे पहले 2014 और 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के लिए खेल चुके है। हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को तवज्जो देते हुये उन्होने आईपीएल के पिछले कुछ संस्करणों में रुचि नहीं दिखलायी थी। 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा, सच कहूं तो मैंने इस आईपीएल सीज़न का पूरा लुत्फ़ उठाया। इसके बाद हमें विश्व कप खेलना है, जिसका अपना लाभ है। इस लीग में दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ और ख़िलाफ़ खेलने के बाद आप विश्व कप के लिए भी तैयार होते हैं। इस तरह यह विश्व कप की तैयारियों का भी एक हिस्सा है। मुझे नहीं पता कि अगले साल का क्या शेड्यूल है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि मैं फिर से केकेआर की बैंगनी और सुनहरे ड्रेस में यह टूर्नामेंट खेलता नज़र आऊंगा। स्टार्क को इस साल केकेआर ने 24.75 करोड़ रूपये में ख़रीदा था और वह आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे।

स्टार्क कई अन्य लोगों की तरह इस बात से सहमत थे कि इंपेक्ट खिलाड़ी नियम के कारण आईपीएल में बड़े स्कोर बने और टी20 विश्व कप में 270 जैसा बड़ा स्कोर नहीं देखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह टी20 विश्व कप में स्पिनरों के लिए अधिक मदद की उम्मीद करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि दो महीने के आईपीएल के बाद उनके शरीर की हालत कैसी है तो उन्होंने कहा, ‘‘टी20 टेस्ट क्रिकेट जितना शारीरिक रूप से कठिन नहीं है और यहां गर्म, आर्द्र मौसम है, इसलिए इसका असर रहता है, लेकिन यह ठीक है। वेस्टइंडीज में यहां की तुलना में मौसम ठंडा होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यहां इंपेक्ट खिलाड़ी नियम है और विश्व कप में ऐसा नहीं है और आपको एक ऐसी टीम बनानी होगी जो अधिक संतुलित हो और आप ऑलराउंडरों पर अधिक भरोसा करते हो। आप अपने बल्लेबाजी ऑलराउंडर को नौवें नंबर पर नहीं उतार सकते जैसे आईपीएल में करते हैं।’’ 

स्टार्क ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि इतने अधिक रन बनेंगे, मुझे नहीं लगता कि 270 का स्कोर बनाया जा सकता है... विकेट भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि हमने यहां बड़े स्कोर वाले मैच देखे हैं और वेस्टइंडीज में विकेट समान नहीं होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विकेट टर्न ले सकते हैं और टूर्नामेंट के अंत तक कम उछाल से वे अधिक खतरा पैदा कर सकते हैं और उम्मीद करते हैं कि गेंदबाज आईपीएल की तुलना में अधिक भूमिका निभाएंगे।’’ आखिर में उनके एक बयान ने सब कुछ बयान कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आज की रात एक आदर्श रात थी।’

ये भी पढ़ें : जश्न में डूबी KKR, श्रेयस अय्यर ने ट्रॉफी के साथ किया डांस, रिंकू सिंह ने बनाया ब्लॉग...देखें VIDEO और PHOTOS