बरेली: शीशगढ़ नहीं जाएंगी सिटी बसें, सड़क निर्माण की वजह से लगाई रोक

बरेली: शीशगढ़ नहीं जाएंगी सिटी बसें, सड़क निर्माण की वजह से लगाई रोक

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार: शीशगढ़ रूट पर चलने वाली पांच सिटी बसों का संचालन मिर्जापुर गांव में सड़क निर्माण की वजह से रोक दिया गया है।

स्मार्ट सिटी की ओर से जिले में 25 सिटी बसें ग्रामीण क्षेत्र में फरीदपुर, आंवला, मनौना धाम, शाही, शेरगढ़ और शीशगढ़ रूट पर संचालित होती हैं। शीशगढ़ जाने वाली पांच बसों का संचालन मिर्जापुर गांव में सड़क निर्माण की वजह से रोक दिया गया है। 

वहीं शाही के लिए चलने वाली पांच बसों में से दो बसों को भी कम आय आने पर रिजर्व में रख दिया गया है और सिर्फ तीन बसों को ही चलाया जा रहा है। अब आंवला रूट पर 11 की जगह 12 बसें चलाई जा रही हैं। सिटी बस के डिपो मैनेजर राहुल यादव ने बताया कि सड़क निर्माण की वजह से शीशगढ़ जाने वाली बसों को कुछ दिन बंद करने का निर्णय लिया गया है। सड़क निर्माण के बाद दोबारा बसें चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: STF के हेड कांस्टेबल पर लगे आरोपों की जांच करेंगे सीओ, बयान और साक्ष्यों के आधार पर होगी कार्रवाई